
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेजुवेनेशन अ स्पिरिचुअल फाउंडेशन की संस्थापिका श्रीमती अपर्णा नेवटिया तथा जाग्रति की हेड कुमकुम खोसला द्वारा अल्प सुविधा प्राप्त बच्चों के लिए विशेष ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया। अपने नित्य स्कूल के उपरांत इन बच्चों की अध्यात्मिक और शैक्षिक उन्नति के लिए ‘ जागृति ‘ के नाम से इनकी कक्षा चलाई जाती है।आज का कार्यक्रम ऑनलाइन ज़ूम पर सुशीला अग्रवाल ने भारत के इतिहास की जानकारी देते हुए आरंभ किया।
‘ आत्म ज्ञान के उच्च शिखर पर जीवन ज्योत जले ‘ अपर्णाजी द्वारा रचित यह सुंदर कविता ने बच्चों को प्रेरित किया।इस कविता के माध्यम से बौद्धिक , मानसिक , आर्थिक व आध्यात्मिक स्वतंत्रता का संदेश दिया ।सबने मिल का “जन गण मण” का समूह गान किया।
बच्चों ने देश भक्ति की कविताएं एवं गीत प्रस्तुत करे। देश के विषय में पूछे गए सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का भी बच्चों ने उत्साहपूर्वक जवाब दिया। बच्चों ने अपनी रचनात्मक कृति द्वारा सकारात्मक और विश्वास के संदेश से सबको अचंभित कर दिया।
संस्था के अध्यक्ष समीर नेवटिया और सभी स्वयंसेवक मोना त्रिपाठी, राखी आहूजा,मोनिका चड्ढा ने सहयोग किया। संचालन चहक मल्होत्रा द्वारा किया गया और समापन सुषमा अग्रवाल द्वारा गाया ‘ वन्दे मातरम्’ गीत से हुआ।



