
“गुरु की रसोई” की स्थापना 🙏
शुभारम्भ की बधाई 🙏😊
श्रीमती सुमन अग्रवाल तथा रोचक अरोरा का हार्दिक धन्यवाद जिनके सहयोग से यह महती कार्य सम्पन्न हुआ ।
एक सुंदर सुबह , स्वच्छ भोजन की व्यवस्था हुई । अत्यंत हर्ष, आनंद व उत्सव के साथ गुरु पूजा, गुरु वंदना और भट्ठी पूजन किया गया । रेजूवनेशन के सदस्यों ने हलवे का प्रसाद ग्रहण किया ।
और तब भगवद गीता की आध्यात्मिक वैज्ञानिक व्याख्या सुनी ।
गुरु प्रसाद अब गुरु की रसोई में पहले से भी शुद्धता और भाव से बनेगा । यह अत्यंत संतोष का विषय है । लगभग 800 लोगों को पूरी सब्ज़ी और बूंदी का प्रसाद मिला ।
गरीब बस्ती के लगभग 400 बच्चों में दूध बिस्कुट बाँटा गया ।
गुरु कृपा 🙏🌹
जय गुरुदेव 🙏🌹🌹🌹



